Sunday, November 20, 2016

सार्वजनिक आमंत्रण : आरटीआई कार्यकर्ताओं की आम सभा और ए.डी.जी. - कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी से भेंट


मैंने कल दिनांक 22-11-16 को दोपहर 12 बजे लखनऊ में सरवरी अपार्टमेंट, बर्लिंगटन चौराहे के पास एक सभा आहूत की है l
इस सभा में उत्तर प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के दुरुद्देश्य से उनके विरुद्ध अपराध कर प्रताड़ित करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ ऍफ़.आई.आर. लिखने में पुलिस द्वारा हीलाहवाली करने और इन अभियुक्तों से घूस खाकर उलटे आरटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ ऍफ़.आई.आर. लिखने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा l
बैठक के बाद 2 बजे एक 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ए.डी.जी. - कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी जी को सूबे के आरटीआई कार्यकर्ताओं की इस समस्या से अवगत कराकर इसका निदान करने की मांग करेगा l
यूपी के सभी आरटीआई कार्यकर्त्ता इस बैठक में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित हैं l

urvashi sharma
mob. 9369613513

Saturday, November 19, 2016

UP activist Urvashi Sharma accuses SCIC Jawed Usmani of corruption :: petitions Vice President, UP Governor, CM and Chief Justice of High Court Allahabad for an independent probe

4 महीने में जंग खा गयीं सूचना आयोग की स्टील की बेंचें : एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने यूपी सीआइसी जावेद उस्मानी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Saturday, November 12, 2016

UP - दागी प्रमुख सचिवों को हटाने और 360 डिग्री प्रोफाइलिंग के आधार पर तैनातियों की समाजसेविका उर्वशी शर्मा की मांग



UP : IAS दागियों को प्रमुख सचिव पदों से हटाने और सभी तैनातियां 360 डिग्री प्रोफाइलिंग के आधार पर करने की  समाजसेविका उर्वशी शर्मा की मांग 
 
 
  
लखनऊ/12-11-16/ Written by Socio Political Newsdesk
यूपी की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में मचे घमासान की अब तक की लड़ाई में अखिलेश यादव विजयी बनकर उभरे हैं. अखिलेश सूबे की जनता को यह सन्देश देने में सफल रहे हैं कि वे यूपी में अब तक चल रही अन्य सभी सामानांतर सत्ताओं को धराशाही कर सूबे के इकलौते सीएम के रूप में स्थापित हो चुके हैं. अखिलेश ने यह भी स्थापित कर दिया है कि वे अब बिना किसी दबाब के अपने स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए समर्थ हो गए है. अब तक अखिलेश एक ईमानदार राजनेता की अपनी छवि को कायम रखने में कामयाब रहे है.पिछले दिनों अखिलेश ने अपनी मंत्रिपरिषद से भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों को हटाकर सूबे की जनता को भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाने का सन्देश देने की कोशिश की है पर बड़ा सबाल यह है कि क्या अखिलेश बाकई अपनी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त करने के प्रति गंभीर हैं या अखिलेश का अपने मंत्रियों को हटाना एक पारिवारिक और राजनैतिक ड्रामा भर था? अब यह सबाल उठाया है लखनऊ की समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने जिन्होंने अखिलेश यादव पर यूपी कैडर के 1983 बैच के 5 ऐसे आई.ए.एस. अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिवों के पदों पर बैठाए रखने का आरोप लगाया है जिनको केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विगत जुलाई माह में दागी घोषित करते हुए इन सभी का केंद्र सरकार के  सचिव और इसके समकक्ष पदों पर नाभिकायन करने से इनकार कर दिया था.
 
उर्वशी ने में बताया कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में उच्च और महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती के लिए अधिकारियों की स्क्रीनिंग के लिए '360 डिग्री प्रोफाइलिंग' की व्यवस्था लागू की है जिसके तहत किये गए परीक्षण के मूल्यांकन के बाद यूपी कैडर के 1983 बैच के दस अधिकारियों में से महज 3 ही सचिव या उसके समकक्ष पद के लिए योग्य पाए गए और बाकी 7 को दागी होने के कारण अनुत्तीर्ण घोषित किया गया.उर्वशी ने बताया कि केंद्र सरकार में सचिव और उसके समकक्ष पदों पर नियुक्तियों के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने देश भर के 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पैनल की 360 डिग्री के मूल्यांकन मानदंड के तहत समीक्षा की थी. इस मूल्यांकन में वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट से परे जाकर सम्बंधित अधिकारी की सभी क्षेत्रों की छवि, प्रदर्शन,उसके वारे में वरिष्ठों और कनिष्ठों की प्रतिक्रिया, सीवीसी, सीबीआई से सीधी प्रतिक्रिया और खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट से मिली जानकारी की सभी कोणों समीक्षा कर अधिकारी की अखंडता के आधार पर प्रोन्नति निर्णय लिया गया. इस परिणाम को भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने बीते जुलाई की 18 तारिख को घोषित किया था. बकौल उर्वशी हाल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सरकार ने यूपी कैडर के 70 प्रतिशत IAS अधिकारियों को अयोग्य घोषित किया हो.
 
 
To read full story, please  click the link http://socio-political-news.blogspot.in/2016/11/upias-360.html
 
 
भारत सरकार ने राहुल भटनागर और राजीव कपूर का सचिव पद के लिए और अरुण कुमार सिन्हा का सचिव के समकक्ष पद के लिए योग्य घोषित  किया है जबकि राजीव कुमार,चंचल कुमार तिवारी,सदाकांत शुक्ला,हरि राज किशोर,संजीव सरन,राज प्रताप सिंह और बीरेश कुमार के दागी इतिहास के चलते इन सातों को अयोग्य ठहराया है.वर्तमान में राजीव कुमार निलंबित चल रहे हैं और राज प्रताप सिंह राजस्व परिषद् के सदस्य के महत्वहीन पद पर कार्यरत हैं.
 
 
 
केंद्र द्वारा अयोग्य घोषित किये गए चंचल कुमार तिवारी को प्रमुख सचिव पंचायती राज , दागी सदाकांत शुक्ला को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन g , हरि राज किशोर को प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग और D.G. सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो, संजीव सरन को वन,पर्यावरण,वाह्य
सहायतित परियोजना,सूचना प्रौधोगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विभागों का प्रमुख सचिव और बीरेश कुमार को प्रमुख सचिव वाणिज्यकर और मनोरंजनकर बनाए रखने कर कड़ा ऐतराज जताते हुए उर्वशी ने अखिलेश को और सूबे के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इन 5 दागी आई.ए.एस. अधिकारियों को प्रमुख सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों से तत्काल हटाने की मांग की है.
 
 
 
किसी विभाग के प्रमुख सचिव के पद को विभाग का सर्वोच्च पद बताते हुए उर्वशी ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रमुख सचिव की उच्चतम स्थिति में एक दागी अधिकारी को रखना उस विभाग के दरवाजे उन्मुक्त भ्रष्टाचार द्वारा लूट के लिए खुला रखने के समान है और इस पत्र की प्रति भारत के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,मुख्य न्यायाधीश के साथ-साथ यूपी के राज्यपाल और इलाहाबाद उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी है.
 
 
 
 
उत्तर प्रदेश में एक ईमानदार शासन व्यवस्था स्थापित करने के लिए यूपी में शीर्ष पदों पर दागी अफसरों का प्रवेश रोकने की आवश्यकता पर बल देते हुए उर्वशी ने इस पत्र के माध्यम से सूबे में तुरंत ही केंद्रीय सरकार की तरह की समग्र 360 डिग्री प्रोफाइलिंग व्यवस्था  लागू करने की मांग भी उठा दी है . 
 
 
To get the letter written by Social Activist Urvashi Sharma, Please click the link http://upcpri.blogspot.in/2016/11/request-to-immediately-remove-5-tainted.html

UP:IAS दागियों को प्रमुख सचिव पदों से हटा प्रमोशन में 360 डिग्री प्रोफाइलिंग की मांग

Friday, November 11, 2016

Request to immediately remove 5 tainted IAS officers from posts of Principal Secretaries of various departments of UP and immediately apply mechanism of 360 degree profiling, similar to central Govt. to check the entry and elevation of tainted officers to top positions in UP Government.

दागी आई.ए.एस. सदाकांत को मोदी ने ठुकराया पर अखिलेश ने अपनाया




  
Add star 

urvashi sharma

<rtimahilamanchup@gmail.com>
AttachmentFri, Nov 11, 2016 at 8:39 PM
To: cmup <cmup@up.nic.in>, cmup <cmup@nic.in>, csup <csup@up.nic.in>, csup <csup@nic.in>
Cc: presidentofindia@rb.nic.in, vpindia@sansad.nic.in, pmosb@pmo.nic.in, hgovup <hgovup@up.nic.in>, hgovup <hgovup@nic.in>, hgovup <hgovup@gov.in>, supremecourt <supremecourt@hub.nic.in>, supremecourt@nic.in, cj <cj@allahabadhighcourt.in>


To,
Sri Akhilesh Yadav
Hon'ble Chief Minister of Uttar Pradesh
Lucknow

&

The Chief Secretary of Uttar Pradesh
Lucknow

with Copy to

Hon'ble President of India, New Delhi.
Hon'ble Vice President of India, New Delhi.
Hon'ble Prime Minister of India, New Delhi.
Hon'ble Governor of UP, Lucknow.
Hon'ble Chief Justice of Supreme Court of India, New Delhi.
Hon'ble Chief Justice of High Court Allahabad.

Sub.: Request to immediately remove 5 tainted IAS officers from posts
of Principal Secretaries of various departments of UP and immediately
apply mechanism of 360 degree profiling, similar to central Govt.  to
check the entry and elevation of tainted officers to top positions in
UP Government.

Sir/Madam,
This refers to 'The 360 degree profiling' started by Present Prime
Minister Sri Narendra Modi for screening of officers for higher and
key positions at the Centre.  Because of this 360 degree profiling,
out of ten officers of U.P. Cadre of the 1983 batch who were assessed
for empanelment at the Centre, only three could make the cut, two for
a secretary level position while another for an equivalent post. Out
of ten, seven senior IAS officers of UP cadre flunked  the test.

This is noteworthy to mention here that the cabinet committee on
appointments under the chairmanship of the Prime Minister reviewed the
elevation and empanelment of 1983 batch IAS officers from all over the
country . The criteria for evaluation was 360 degrees appraisal which
went much beyond the annual confidential report. It involved getting
inputs about the image, performance and feedback about an IAS officer
from all around quarters. Before the elevation of a senior IAS officer
to the rank of the secretary or an equivalent post, the cabinet
committee on appointments got a direct feedback from the officer's
annual confidential report, seniors, juniors, CVC, CBI and the
intelligence bureau as the prime minister was not satisfied with mere
outstanding ACRs, in which most senior officers give good marks to
their juniors to avoid any bitterness. More so, the prime minister had
suggested for a review of the performance, integrity and image of an
officer from all angles and inputs from all agencies. These inputs
were taken into account before deciding the current promotions.

The outcome was declared vide Information Note No. 35/1/2016-EO(SM-I)
dated 18.07.2016 of DoPT GoI. This is for the first time in recent
history that such a large number of officers were denied promotion by
the Centre.



The two officers who have been selected for the secretary level post
are Sri Rahul Bhatnagar and Sri Rajiv Kapoor while Sri A.K. Sinha made
it for an equivalent post.



The seven senior officers of 1983 batch who failed this comprehensive
test & have been denied promotion for the secretary level post are Sri
Rajiv Kumar, Sri Chanchal Kumar Tewari, Sri Sadakant Shukla, Sri Hari
Raj Kishore, Sri Saniv sharan, Sri Raj Pratap Singh and Sri Biresh
Kumar.



As per website of appointment department of Uttar Pradesh Government
http://niyuktionline.up.nic.in/ias/iaslist_batch.aspx?id1=MTk4Mw==, as
on date Sri Rajiv Kumar is under Suspension, Sri Chanchal Kumar Tewari
is holding the key position of Principal Secretary to Govt of U.P.
Panchayati Raj Deptt., Sri Sadakant Shukla is holding the key position
of Principal Secretary to Govt. of UP Housing & Urban Planning Deptt.,
Sri Hari Raj Kishore is holding the key position of Principal
Secretary To Govt of U.P. Public Enterprises Department & D.G. Public
Enterprises Bureo,U.P., Sri Saniv sharan is holding the key positions
of  Principal Secretary To Govt of U.P Forest, Environment & External
Aided Project + IT & Electronics Deptt., Sri Raj Pratap Singh is
holding the positions of  Member,Board of Revenue and Sri Biresh Kumar
is holding the key position of  Principal Secretary To Govt. of UP
Vanijyakar- Manoranjankar Deptt.


.
 Sir, the post of Principal Secretary is the highest post of that
department and keeping a tainted officer at the highest position of
Principal Secretary is akin to continuously keeping the doors of that
department open for free loot by open corruption. So I am requesting
you to immediately remove Sri Chanchal Kumar Tewari from the post of
Principal Secretary of Panchayati Raj Deptt., Sri Sadakant Shukla from
the position of Principal Secretary of UP Housing & Urban Planning
Deptt., Sri Hari Raj Kishore from the position of Principal Secretary
of Public Enterprises Department & D.G. Public Enterprises Bureo,U.P.,
Sri Saniv sharan from the positions of  Principal Secretary of Forest,
Environment & External Aided Project + IT & Electronics Deptt., and
Sri Biresh Kumar from the position of  Principal Secretary of UP
Vanijyakar- Manoranjankar Deptt. as all these 5 tainted officers have
recently failed the comprehensive 360 degree profiling test of Central
Government and have been denied elevation by Central Govt..



Vide this letter of mine, I am also requesting you to immediately
adopt same mechanism of 360 degree overall profiling, similar to
central Govt.  to check the entry and elevation of tainted officers to
top positions in Uttar Pradesh Government so that UP should start its
march towards an honest governance.

Hope an early positive action from your end.

Regards.

Date : 11-11-2016

Sincerely Yours


Urvashi Sharma
Social Activist
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513

Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption   9455553838


http://upcpri.blogspot.in/


Emp-Secy-19831.pdf
278K View as HTML Scan and download