Monday, November 2, 2015

आमंत्रण : अभिव्यक्ति की आजादी पर हुए हमलों की भर्त्सना करने के लिए काले कपडे पहनकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन l

महाराष्ट्र के आरटीआई कार्यकर्ता मल्लिकार्जुन कट्‌टी आदि पर हुए हमलों की भर्त्सना करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा काले कपडे पहनकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन l
 
स्थान : महात्मा गाँधी पार्क,हजरतगंज, जी.पी.ओ. के पास, लखनऊ,उत्तर प्रदेश l
दिनांक : 07-11-15, शनिवार l
समय : 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न l
 

साथियों,
आप सभी भिज्ञ हैं कि महाराष्ट्र के लातूर में एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने लातूर के श्री साहू महाविद्यालय कॉलेज में हुए गैरकानूनी निर्माण का खुलासा करने पर आरटीआई एक्टिविस्ट मल्लिकार्जुन कट्‌टी की जमकर पिटाई की और मुंह पर काली स्याही दाल दी ।
 
 
कुछ दिनों पहले इसी राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में पाकिस्तानी पूर्व विदेशी मंत्री की बुक लॉन्च कराने पर सुधीन्द्र कुलकर्णी के मुंह पर भी कालिख पोती थी।
 
 
इसी राजनैतिक दल के स्थानीय नेता अभय सालुंके ने पहले मल्लिकार्जुन के घर पंहुचकर मल्लिकार्जुन का स्वागत कर तारीफ करने का ढोंग किया फिर उसे लातूर के शाहू कॉलेज में ले जा कर स्टूडेंट्स और प्रोफेसरों के सामने सरेआम खूब पिटाई की और उसके मुंह पर काला पेंट भी पोतकर कॉलेज फाउंडर देशमुख से माफी मांगने के लिए मजबूर किया।
 
 
इससे पहले आरटीआई एक्टिविस्ट मल्लिकार्जुन कट्‌टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि लातूर के श्री साहू महाविद्यालय कॉलेज में अवैध निर्माण किया गया है। इस कॉलेज के फाउंडर एक अन्य राजनैतिक दल के पूर्व सांसद गोपालराव देशमुख हैं। करप्शन और गैरकानूनी तरीके से चल रहे कामों की पोल खोलने पर मल्लिकार्जुन कट्टी को पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं, उन्होंने पुलिस से सिक्युरिटी मांगी थी, लेकिन इसे दरकिनार कर दिया गया था ।
 
 
हमने निर्णय लिया है कि हम चुप नहीं बैठेंगे और अभिव्यक्ति की आजादी के संवैधानिक अधिकार पर हुए इन हमलों की भर्त्सना करते हुए देश भर के आरटीआई कार्यकर्ताओं,लेखकों,पत्रकारों आदि 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पैरोकारों' की सुरक्षा की मांग करते हुए हम काले कपडे पहनकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और स्थानीय प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे l
 
 
आप सभी से अनुरोध है कि इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आन्दोलन को मजबूती प्रदान करें l
 
 
अभिव्यक्ति की आजादी के संवैधानिक अधिकार पर हो रहे इन हमलों की भर्त्सना हेतु किये जा रहे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु आप इस कार्यक्रम के समन्वयक तनवीर अहमद सिद्दीकी से मोबाइल नंबर 9335011869,9335223692 पर संपर्क कर सकते हैं l



उर्वशी शर्मा
सचिव - येश्वर्याज सेवा संस्थान
लखनऊ
मोबाइल - 9369613513

No comments:

Post a Comment