Friday, October 10, 2014

यूपी के हालिया कार्यरत 9 सूचना आयुक्तों पर अक्षमता का आरोप लगाते हुए उनको कैमरे के सामने एक्ट पर खुली बहस की चुनौती

साथियों,
मैंने  यूपी के हालिया कार्यरत 9 सूचना आयुक्तों पर अक्षमता का आरोप लगाते हुए उनको कैमरे के सामने  एक्ट पर खुली बहस की चुनौती दी है l इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान धरना स्थल पर 12 अक्टूबर 2014 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक  उपस्थित रहूंगा l लोक जीवन में पारदर्शिता संवर्धन, जबाबदेही निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के हितार्थ उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर कार्यशील संस्था 'तहरीर'  से प्राप्त सूत्रों के आधार पर मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि सूचना आयुक्तों की  अक्षमता के ही  कारण आरटीआई के तहत सूचना दिलाने बाली संस्था सूचना आयोग ही आज सूचना दिलाने के  मार्ग की सबसे बड़ी वाधा बन गयी है l 
 
'तहरीर' वेहद शुक्रगुज़ार है येश्वर्याज सेवा संस्थान, एक्शन ग्रुप फॉर राइट टु इनफार्मेशन , आरटीआई कॉउंसिल ऑफ़ यूपी , ट्रैप संस्था अलीगढ , सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन, पीपल्स फोरम,  मानव विकास सेवा समिति मुरादाबाद  , जन सूचना अधिकार जागरूकता मंच,भ्रष्टाचार हटाओ देश बचाओ मंच , एसआरपीडी मेमोरियल समाज सेवा संस्थान , आल इण्डिया शैडयूल्ड कास्ट्स एंड शैडयूल्ड ट्राइब्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन, भागीदारी मंच और  सार्वजनिक जबाबदेही भारत निर्माण मंच   जैसे उन तमाम संगठनों का  जो न केवल हमारे विचारों से इत्तेफाक रखते हैं अपितु हमारी इस लड़ाई में कंधे से  कंधा मिलाकर हमारा साथ भी दे रहे हैं l
 
 
 
मैं 'तहरीर' की ओर से आपको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान धरना स्थल पर 12 अक्टूबर 2014 को पूर्वान्ह 11 बजे इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दे रहा हूँ l आशा है पारदर्शिता संवर्धन और  जबाबदेही निर्धारण  की हमारी इस मुहिम  में आप हमारा साथ अवश्य देंगे l

 
 
 
ई मेल भेजने के अतिरिक्त मैंने इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयोग के सचिव के कार्यालय में  एक तीन पेज का चुनौती पत्र भी प्राप्त करा दिया है जिसकी स्कैन्ड कॉपी अपलोड कर रहा हूँ l

Taken from facebook wall of Sanjay Sharma

No comments:

Post a Comment