Monday, September 16, 2013

if this appeals to you , please send an email to authorities concerned regarding ->अलीगढ़ के जिलाधिकारी श्री राजीव रौतेला द्वारा देश और शहीदों के सम्बन्ध में की गयी गयी शर्मनाक टिप्पणियों से देशद्रोह होने ,मानवाधिकार उल्लंघन होने एवं सेवा नियमों का उल्लंधन होने के प्रकरण में श्री राजीव रौतेला को तत्काल निलंबित करने और जांच कराकर नियमानुसार दण्डित करने के सम्बन्ध में


---------- Forwarded message ----------
From: urvashi sharma <rtimahilamanchup@gmail.com>
Date: Mon, 16 Sep 2013 19:50:56 +0530
Subject: अलीगढ़ के जिलाधिकारी श्री राजीव रौतेला द्वारा देश और शहीदों
के सम्बन्ध में की गयी गयी शर्मनाक टिप्पणियों से देशद्रोह होने
,मानवाधिकार उल्लंघन होने एवं सेवा नियमों का उल्लंधन होने के प्रकरण में
श्री राजीव रौतेला को तत्काल निलंबित करने और जांच कराकर नियमानुसार
दण्डित करने के सम्बन्ध में
To: cmup <cmup@nic.in>, cmup <cmup@up.nic.in>, csup <csup@up.nic.in>,
secyappoint@nic.in, dgp <dgp@up.nic.in>, dgpolice <dgpolice@sify.com>,
uppcc <uppcc@up.nic.in>, uppcc-up <uppcc-up@nic.in>
Cc: presidentofindia@rb.nic.in, "Hon'ble Prime Miister of India Dr.
Man Mohan Singh" <pmosb@pmo.nic.in>, hgovup <hgovup@nic.in>, hgovup
<hgovup@up.nic.in>

सेवा में,
1-        मुख्य मंत्री -उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "cmup" <cmup@nic.in>, "cmup" <cmup@up.nic.in>,
2-      मुख्य सचिव-उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "csup" <csup@up.nic.in>,
3- श्री राजीव कुमार
प्रमुख सचिव - नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग
उत्तर प्रदेश शासन , लखनऊ
secyappoint@nic.in
4- पुलिस महानिदेशक
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ
"dgp" <dgp@up.nic.in>, "dgpolice"
<dgpolice@sify.com>, "uppcc" <uppcc@up.nic.in>, "uppcc-up"
<uppcc-up@nic.in>,

विषय : अलीगढ़ के जिलाधिकारी श्री राजीव रौतेला द्वारा देश और शहीदों के
सम्बन्ध में की गयी गयी शर्मनाक टिप्पणियों से  देशद्रोह होने
,मानवाधिकार उल्लंघन होने एवं सेवा नियमों का  उल्लंधन होने के प्रकरण
में श्री राजीव रौतेला को तत्काल निलंबित करने और जांच कराकर नियमानुसार
दण्डित करने के सम्बन्ध में

महोदय,
कृपया अलीगढ़ जिले के जिलाधिकारी श्री राजीव रौतेला द्वारा देश के शहीदों
के सम्बन्ध में दिए गए  निहायत गैर-जिम्मेवाराना और शर्मनाक बयान का
संज्ञान लेने का कष्ट करें l जिलाधिकारी ने हमारे देश भारत की निंदा करते
हुए भारत को विलाप करने वाला देश कहा l श्री राजीव रौतेला ने भारत की
अमेरिका से तुलना करते हुए भारत की निंदा भी की l  देश के  सैनिकों के
बारे में बेहद घटिया मानसिकता और सोच रखने का परिचय देते हुए राजीव
रौतेला ने कहा कि  सेना में सिपाही की सर्विस केबल बारह साल की होती है
और उसके बाद वह जीवन भर पेंशन लेता है और यह भी कहा कि यदि कोई सैनिक
सेवा करते हुए अपने प्राणों को त्याग देता है तो गांव, परिवार कहता है की
जब तक नेता नहीं आएंगे, जब तक 50 लाख रुपये नहीं मिलेंगे, पट्रोल पंप
नहीं देंगे, सड़क नहीं बनवाएंगे तब तक लाश नहीं उठेगी l जिलाधिकारी ने
देश को आगे बढने से रोकने में इन सैनिकों की शहादत के बाद उनके परिजनों
के इस व्यवहार को मुख्य कारण बताया l

श्री राजीव रौतेला का  सार्वजनिक रूप से दिया गया यह वक्तव्य देश का
अपमानकारी होने के  कारण  स्पस्ट रूप से देशद्रोह है l जिलाधिकारी का
वक्तव्य देश के शहीद सैनिकों का अपमान है एवं मानवाधिकार उल्लंघन का
जीवंत उदहारण है l श्री राजीव रौतेला ने अपने वक्तव्य में सैनिकों की
सेवा बारह वर्ष होने,सैनिकों को पेंशन देने, शहीद सैनिकों को मुआवजा देने
आदि की सरकारी नीतियों की सार्वजनिक रूप से भर्त्सना की है जो सेवा
नियमों के अंतर्गत दंडनीय आपराधिक कृत्य है l

महोदय से अनुरोध है कि अलीगढ़ के जिलाधिकारी श्री राजीव रौतेला द्वारा
देश और शहीदों के सम्बन्ध में की गयी गयी शर्मनाक टिप्पणियों से
देशद्रोह होने ,मानवाधिकार उल्लंघन होने एवं सेवा नियमों का  उल्लंधन
होने के प्रकरण में श्री राजीव रौतेला को तत्काल निलंबित करने और जांच
कराकर नियमानुसार दण्डित करने की नियमपूर्ण  कार्यवाही करने का कष्ट करें
l
सादर l

दिनांक : 16-09-13

प्रतिलिपि :
1-      महामहिम राष्ट्रपति,भारत सरकार l <presidentofindia@rb.nic.in>
2-      श्री प्रधानमंत्री,भारत सरकार  l "Hon'ble Prime Miister of India Dr.
Man Mohan Singh" <pmosb@pmo.nic.in>,
3- महामहिम श्री राज्यपाल -उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "hgovup" <hgovup@nic.in>, "hgovup" <hgovup@up.nic.in>,

भवदीया

उर्वशी शर्मा
सचिव - येश्वर्याज सेवा संस्थान
सामाजिक कार्यकत्री एवं आरo टीo आईo एक्टिविस्ट
F-2286, राजाजीपुरम,लखनऊ- 226017
मोबाइल :9369613513 ई-मेल rtimahilamanchup@gmail.com



--
- Urvashi Sharma
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption  9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/

http://upcpri.blogspot.in/


No comments:

Post a Comment