Saturday, July 20, 2013

उत्तर प्रदेश की सरकारी योजनाओं की ‘ढोल की पोल’ उजागर

14 फरवरी 2012 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने राज्य विधान मंडल के एकसाथ समवेत दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा था "बेरोजगारी भत्ता,कन्या विद्याधन,निः शुल्क लैपटॉप व टेबलेट दिए जाने की महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ हो चुकी है lलाखों लोगों को बेरोजगारी भत्ता,कन्या विद्याधन उपलब्ध कराने के आलावा हमारी बेटी उसका कल योजना के तहत
हजारों बच्चियों को लाभान्वित किया जा चुका है lसाथ ही 'पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां' योजना भी लागू की गयी है l"

उप शिक्षा निदेशक सान्त्वना तिवारी ने अपने पत्र दिनांक 15-07-13 द्वारा लगभग पांच माह बाद मुझे सूचित किया है कि अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण से 22-02-13 तक कोई भी लैपटॉप नहीं बांटा गया, मात्र 1,03,207 छात्राओं को 309.62 करोड़ रुपये कन्या विद्याधन योजना के अंतर्गत वितरित हुए एवं मात्र 98 छात्राओं को 0.294 करोड़ रुपये 'पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां' के अंतर्गत वितरित हुए l

यदि राज्यपाल महोदय अपने अभिभाषण को अभिलेखों की कसौटी पर परखवा लेते तो शायद ...............................

read complete details with rti documents at given link
http://social-reformist.blogspot.in/2013/07/blog-post_20.html

No comments:

Post a Comment