सूचना के अधिकार में नई सम्भावनाओं को लेकर परिर्चचा रिव्यू पिटीशन की सुनवाई ओपन कोर्ट में हो लखनऊ (एसएनबी)। रिव्यू पिटीशन की सुनवाई चेम्बर में न करके ओपन कोर्ट में की जाये। यह बात रविवार को हजरतगंज स्थित प्रेस क्लब के सभागार में येश्वर्याज सेवा संस्थान व एक्शन ग्रुप फार राइट टू इनफारमेशन के तत्वावधान में आयोजित सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के सम्बन्ध में दिये गए निर्णय के परिपेक्ष्य में सूचना के अधिकार में नई सम्भावनाओं को लेकर परिर्चचा में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश कमलेश्वर नाथ ने कही। डा. डीडी शर्मा ने कहा कि आरटीआई एक्ट को इतना जटिल बनाने का प्रयास किया जा रहा कि वह लोगों की पहुंच से बाहर हो जाए। डा. नूतन ठाकुर ने सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में पारदर्शिता की प्रशंसा की तथा उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार इसे जल्द से जल्द लागू करे। संस्था की सचिव उर्वशी शर्मा ने बताया कि संस्था 'आरटीआई ऑप्टिमा' कार्यक्रम का आरम्भ कर रही है, जिसमें संस्थान के सदस्य उन व्यक्तियों की तरफ से सूचनाए मांगेगे जो डर के कारण सूचना नहीं मांग पाते। परिर्चचा के बाद सभी लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा सूचना के अधिकार कानून को कमजोर करने के सम्बन्ध में दिये गये बयान के विरोध में जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक शान्ति मार्च निकाला तथा प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया। |
RTI ACT 2005 related posts on blog National RTI Forum for Research and Analysis
Monday, October 22, 2012
रिव्यू पिटीशन की सुनवाई ओपन कोर्ट में हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment