लखनऊ की छात्रा एश्वर्या ने 'सूचना के अधिकार' के तहत जानकारी मांगी कि पहली बार महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कब कहा गया.. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रति पूरा राष्ट्र कृतज्ञता महसूस करता है.उनके बारे में जानने की जिज्ञासा सबके मन में रहती है. हममे से कुछ 'मोहनदास' से 'महात्मा' बनने के सफ़र को आश्चर्य से देखते हैं, तो कुछ उनके 'सत्य क़ि खोज ' को पढ़कर अपने जीवन क़ि राह तलाशते दिखाई पड़ते हैं.
लखनऊ की बारह साल क़ि छात्रा ऐश्वर्या पराशर ने ' सूचना के अधिकार ' के तहत सवाल उठाया है. पहले शिक्षिका, फिर माता पिता और उसके बाद दोस्त रिश्तेदार भी जब जवाब न दे पाए तो ' इन्टरनेट' का सहारा लिया... खोज क़ि पर जानकारी नहीं मिली. ...पर इस प्रमाण पर सरकारी रेकॉर्ड्स कुछ नहीं कहते. यानि सवाल फिर वहीँ रहा ...क़ि पहली बार कब और किसने कहा.. |
RTI ACT 2005 related posts on blog National RTI Forum for Research and Analysis
Monday, April 2, 2012
पहली बार कब और किसने महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कहा?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment