भ्रष्टाचार सम्बन्धी प्रकरणों पर जन सुनवाई का आयोजन Written by Editor Sunday, 23 September 2012 http://www.instantkhabar.com/ लखनऊ: येश्वर्याज सेवा संस्थान'' एवं ''एसआरपीडी मेमोरियल समाज सेवा संस्थान'' के सामूहिक तत्वाधान में सूचना का अधिकार एवं भ्रष्टाचार सम्बन्धी प्रकरणों की जन सुनवाई का आयोजन येश्वर्याज सेवा संस्थान के राजाजीपुरम् कार्यालय में किया गया। जन सुनवाई में उन्नाव, जालौन, मुरादाबाद, बलिया, कानपुर एवं लखनऊ के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। जन सुनवाई की अध्यक्षता येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव ''उर्वशी शर्मा'' ने की। जन सुनवाई में प्रदेश के प्रसिद्ध आर0टी0आई0 कार्यकर्ता सलीम बेग, इजहार अंसारी, राम स्वरूप यादव, ज्ञानेश पाण्डेय एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण चन्द खन्ना ने प्रतिभाग किया और उपस्थित लोगों की समस्यायें सुनकर संभावित समाधान सुझाए। ''येश्वर्याज सेवा संस्थान'' की सचिव ''उर्वशी शर्मा'' ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये बताया कि संस्थान भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा। उर्वशी शर्मा ने इस सम्बन्ध में लोगों को भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन 9455553838 और सूचना के अधिकार की हेल्पलाइन 8081898081 की भी जानकारी दी। आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये उर्वशी शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर यूपी 'प्रेस क्लब'' हजरतगंज लखनऊ में ''सूचना का अधिकार'' को लेकर एक सेमिनार व उसके बाद प्रेस-क्लब से हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक पैदल शान्ति मार्च एवं तदोपरान्त गांधी प्रतिमा पर ''कैण्डिल जलाकर प्रदर्शन'' किया जायेगा। खबर की श्रेणी लखनऊ Tagged underlucknow http://www.instantkhabar.com/ |
RTI ACT 2005 related posts on blog National RTI Forum for Research and Analysis
Sunday, September 23, 2012
भ्रष्टाचार सम्बन्धी प्रकरणों पर जन सुनवाई का आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment