राष्ट्रीय खेल पर किरकिरी के बाद केंद्र सरकार का एक और कारनामा सरकारी वेबसाइट से भी जानकारी हटाई • अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। हॉकी ही क्या कोई भी खेल देश का राष्ट्रीय खेल नहीं है। खेल मंत्रालय द्वारा राजधानी की किशोर आरटीआई एक्टिविस्ट ऐश्वर्या को दिए गए इस जवाब के बाद अब भारत सरकार ने भी अपनी वेबसाइट से राष्ट्रीय खेल संबंधी सभी सूचनाएं हटा ली हैं। दअसल, ऐश्वर्या ने 28 मई को प्रधानमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी से सूचना के अधिकार के तहत भारत का राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय पुष्प, राष्ट्र चिह्न घोषित करने के आदेश की सत्यापित प्रतियां मांगी थीं। इस पर पहले गृह मंत्रालय के निदेशक और केंद्रीय जन सूचना अधिकारी की ओर से पत्र भेजकर बताया गया कि राष्ट्रीय खेल से जुड़ी सूचना युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, युवा विभाग से संबंधित हैं। इसलिए आवेदन पत्र को संबंधित विभाग में भेजा जा रहा है। बाद में 12 जून को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने इसका जो जवाब दिया तो वह चौंकाने वाला था। ऐश्वर्या को सूचना के जवाब में अवगत कराया गया कि खेल मंत्रालय ने किसी भी खेल को राष्ट्रीय खेल घोषित नहीं किया है। इस जवाब के बाद सभी आश्चर्य में थे। उम्मीद थी कि शायद भारत सरकार की ओर से इस संबंध में कोई भूल सुधार किया जाएगा लेकिन हुआ उलटा। भारत सरकार ने अपनी वेबसाइट ' http://www.india.gov.in/knowindia/national_symbols.php?id=14 ' से राष्ट्रीय खेल संबंधी सारा विवरण ही हटा दिया है। |
RTI ACT 2005 related posts on blog National RTI Forum for Research and Analysis
Tuesday, September 4, 2012
राष्ट्रीय खेल पर किरकिरी के बाद केंद्र सरकार का एक और कारनामा :सरकारी वेबसाइट से भी जानकारी हटाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment