आरटीआई कार्यकर्ताओं का धरना 15 जुलाई को
Tuesday, 03 July 2012 16:28
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में "सूचना का अधिकार अधिनियम" की दशा सुधारने के
लिए स्वयंसेवी संस्था येश्वर्याज सेवा संस्थान व लखनऊ की अन्य स्वयंसेवी
संस्थाओं के सामूहिक तत्वावधान में " आर० टी० आई० बचाओ अभियान " के तहत
एक दिवसीय ध्यानाकर्षण " धरने का आयोजन १५ जुलाई को विधान सभा के सामने
धरना स्थल पर किया जायेगा| धरने में पूरे प्रदेश के आर० टी० आई०
कार्यकर्ता शिरकत करेंगे|
येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा ने बताया कि यह धरना उत्तर
प्रदेश में सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए के
लिए नौ सूत्री मांगों को लक्षित कर आयोजित किया जा रहा है| इन नौ
सूत्री मांगों बाले एक मांग पत्र को प्रदेश के आर० टी० आई०
कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित कराने के लिए ०९ जुलाई से १३ जुलाई तक
एक अभियान चलाया जायेगा| धरने के संपन्न होने पर प्रदेश के आर० टी० आई०
कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित यह सुझावात्मक मांग पत्र उत्तर प्रदेश
के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को दिया जायेगा|
No comments:
Post a Comment