http://www.rashtriyasahara.com/newsview.aspx?eddate=7/28/2012 12:00:00
AM&pageno=8&edition=10&prntid=85910&bxid=43114562&pgno=8
लखनऊ (एसएनबी)। भ्रष्टाचार के विरोध में नई दिल्ली के जतंर-मंतर पर चल
रहे अनिश्चितकालीन अनशन के समर्थन में राजधानी की टीम अन्ना के सदस्यों
का विधान भवन के समक्ष चल रहा धरना जारी रहा। सदस्यों ने कहा कि भ्रष्ट
मंत्रियों की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की। टीम अन्ना के सैकड़ों
सदस्य सुश्री अरुणा सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में विधान भवन के समक्ष धरने
पर बैठे थे। सदस्यों को सम्बोधित करते हुए सुश्री सिंह ने कहा कि
अनशनकारियों का मुख्य मुद्दा मजबूत जनलोकपाल बनवाना है। उन्होंने कहा कि
देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा
युवा इस अभियान से जुड़ें और देशभक्ति का संकल्प लें। सुश्री सिंह ने
जिला प्रशासन से शिकायत की अनशनस्थल पर फैली गन्दगी व बदबू को दूर कराए,
जिससे अनशनकारियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अनशनकारियों को डर
है कि जलभराव, बारिश व गन्दगी की वजह से उन लोगों को तबीयत खराब हो सकती
है जबकि शौचालय न होने से महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
अनशनस्थल पर शुक्रवार को देवीदत्त पाण्डेय, अखिलेश सक्सेना, पुरूषोत्तम
शुक्ल, भुवन चन्द्र पाण्डेय, उर्वशी शर्मा की हालत स्थिर बतायी जा रही
थी। वहीं शुक्रवार को धरने पर आर्ट ऑफ लीविंग, ऑटो यूनियन व विभिन्न
कालेजों के छात्रों के साथ अन्य संगठन के भी लोग जुटे। शाम को निकाला
मोमबत्ती जुलूस
rashtriya sahara lucknow 280712 page
http://www.rashtriyasahara.com/newsview.aspx?eddate=7/28/2012 12:00:00
AM&pageno=8&edition=10&prntid=85910&bxid=43114562&pgno=8
No comments:
Post a Comment