accessed by reaching page 6 of given web-link.
http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=10&eddate=06%2f05%2f2012
the news page is attached with this mail and the news is given below
for your perusal and necessary action at your end.
regards
urvashi sharma
social worker
mobile-9369613513
मेस फीस न जमा करने पर दो के खिलाफ कार्रवाई
लखनऊ(एसएनबी)। गोविंद बल्लभ पंत पालीटेक्निक में अनुसूचित जाति/ जन जाति
के छात्रावासीय छात्रों से पूरे वर्ष का मेस शुल्क एक मुश्त लिया गया
परन्तु मेस शुल्क के रूप में जमा करायी गयी धनराशि को समय पर बैंक में
जमा करने के बजाय अपने पास रखने के मामले की शिकायत मिलने पर कालेज के
प्रधानाचार्य ने कालेज के दो कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए
इनके विरुद्ध पारा थाने प् में रिपोर्ट दर्ज करायी है। मोहान रोड स्थित
गोविंद बल्लभपंत पालीटेक्निक में छात्रावासीय छात्रों से मेस शुल्क एक
मुश्त रूप में जमा करा ली गयी लेकिन जमा करायी गयी धनराशि को समय से
निर्धारित बैंक खाते में जमा नहीं की गयी। इस मामलें की शिकायत 15 मार्च
को एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा की गयी थी। शिकायत मिलने पर स्कूल के
प्रधानाचार्य केपी श्रीवास्तव ने मामलें की जांच पड़ताल करायी जिसमें
स्कूल में कार्यरत श्रद्धा सक्सेना व दीप चन्द्र को दोषी पाया गया।
प्रधानाचार्य ने दोनों से स्पष्टीकरण लेकरा थाने में रिपोर्ट लिखा दी है।
http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=10&eddate=06%2f05%2f2012
No comments:
Post a Comment