Sunday, May 27, 2012

मोहान रोड स्थित राजकीय गोबिंद बल्लभ पंत पॉलीटेक्निक में हुए घोटालों और बदहाली की दास्तां

मोहान रोड स्थित राजकीय गोबिंद बल्लभ पंत पॉलीटेक्निक में हुए घोटालों और बदहाली की दास्तां
 
पॉलीटेक्निक छात्रों ने खोली घोटाले की पोल

लखनऊ, 19 मई (जासं): मोहान रोड स्थित राजकीय गोबिंद बल्लभ पंत
पॉलीटेक्निक में हुए घोटालों और बदहाली की दास्तां शनिवार को छात्रों ने
विशेष सचिव समाज कल्याण नीलम अहलावत को बताई। उन्होंने शिकायत का न केवल
संज्ञान लिया बल्कि शिक्षकों को फटकार भी लगाई। विशेष सचिव ने पांच घंटे
तक अधिकारियों के साथ मिलकर संस्था में खरीदे गए उपकरणों की पड़ताल की।
एक निजी संस्था की ओर से पॉलीटेक्निक में निर्माण कार्यो में 1416 लाख
रुपये के घोटाले की शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने तत्कालीन
प्रधानाचार्य व समाज कल्याण निर्माण निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से
निर्माण कार्यो में धांधली के साथ ही पैसों की फिजूलखर्ची का आरोप लगाया
था। इन्हीं आरोपों की जांच के लिए शनिवार दोपहर बाद पॉलीटेक्निक पहुंचीं
विशेष सचिव समाज कल्याण नीलम अहलावत ने बारीकी से सभी मदों की जांच की।

फिलहाल उन्होंने 116.40 लाख रुपये व्यय की पड़ताल की। जांच में वाटर कूलर
बंद पाया गया, जबकि प्रयोगशाला को हाई टेक बनाने के लिए आई राशि का बगैर
अनुमोदन के कार्यालय को संवारने में खर्च कर दिया गया। रसायन विज्ञान की
प्रयोगशाला की बदहाली दूर करने के बजाय संस्था के अधिकारियों द्वारा 70
कंप्यूटर सेट व 18 एसी खरीदे गए, जबकि संस्था में कंप्यूटर की ट्रेड ही
नहीं है। ऐसे ही कई मदों की बारीकी से पड़ताल की गई। जांच के दौरान
कार्यकारी प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
__._,_.___

No comments:

Post a Comment