Child to ask his parents' sources of Income
Dear all ,
YAISHWARYAJ Seva Sansthan called upon the citizens in Lucknow
to socially boycott corrupt politicians & bureaucrats to mend the
behavior of the corrupt and also to prevent newcomers from being
corrupt.
Since the laws so far have failed to eradicate corruption hence
there is dire need for use of social boycott of the corrupt as a tool
to weed out corruption.
It has to be a mass movement by majority which means there has to be
social ferment like social boycott of the corrupt which will make the
society vigilant about the need to weed out corruption and this should
not be limited to exposure of just a few cases but It is more
important for a society to be in ferment to clean itself up on its own
.
This shall surely bring unbearable discomfort to anyone if his own
child refuses to share comforts bought by the black money or asks
one's source of income . The need is to awaken the youth and the
child of our country . When we trap the corrupt right from the home to
society , he shall surely leave corrupt practices he is involved in
right now and a newcomer shall not be attracted to the corruption .
After all one is doing it for one's offspring and social recognition
. If he loses on both fronts , he has no way left but to leave it
.This shall surely prove to be a powerful tool to mend the corrupt
system.
We have decided to boycott any of the social events where the corrupts
are there as eminent guests. We have also planned to approach the
schools and colleges to encourage the students to join the movement
against corruption & making the willing students take a pledge to ask
his / her parent's sources of income regularly . Since our resources
are limited so we are writing to you all to implement this in your
sphere so that it should spread at national level to bring the fight
against corruption nearer to its logical end .
भ्रष्टों का सामाजिक वहिष्कार , युवाओं व बच्चों को अपने माता पिता के
आय के स्रोतों के वारे में पूछने के लिए प्रेरित करने का आह्वान
येश्वर्याज सेवा संस्थान नें आज नागरिकों का आह्वान किया कि वे भ्रष्ट
राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों का सामाजिक बहिष्कार करें l इससे भ्रष्ट अपने
व्यवहार को बदलने को वाध्य होंगे और नए चेहरे भ्रष्ट होने से स्वं
को रोकेंगे l
चूंकि अभी तक के कानूनों के द्वारा हम भ्रष्टाचार उन्मूलन में विफल
रहे हैं अतः आज के परिवेश में भ्रष्टाचार की समस्या से निपटनें के लिए
भ्रष्टों के पूर्ण सामाजिक बहिष्कार को भ्रष्टाचार निवारण के एक सशक्त
उपकरण के रूप में उपयोग करने की सख्त आवश्यकता हैl
यह बहुमत का एक जन आंदोलन होना चाहिए अर्थात सम्पूर्ण समाज में
भ्रष्टों का सामाजिक बहिष्कार एक वृहद सामाजिक विक्षोभ के रूप में
उत्पन्न होना चाहिए l यह एक ऐसे जागरूक समाज को प्रतिस्थापित करेगा जो
भ्रष्टाचार के कुछेक मामलों के उजागर होने तक ही सीमित न रहकर
भ्रष्टाचार के विरुद्ध शाश्वत होगा l भ्रष्टाचार के विरुद्ध उत्पन्न यह
सामाजिक विक्षोभ खुद अपने दम पर समाज को अन्दर से साफ़ करेगा l इस समाज
में भ्रष्टों के लिए कोई स्थान नहीं होगा l
असाधारण विषम स्थितिओं से निपटने के लिए कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता
अंतर्निहित होती है l यह निश्चित रूप से किसी को असहनीय कष्टकारी होगा
यदि उसका बच्चा उसके काले धन से खरीदी गयी ऐशो- आराम की सुविधाओं का
उपभोग करने से मना कर देता है या अपने अभिभावक से उसके आय का स्रोत
पूछता है l आज की जरूरत हमारे देश के युवा और बच्चों को जगाने की है l
जब हम एक भ्रष्टाचारी को घर से समाज तक घेरेंगे तो वह निश्चित रूप से
भ्रष्टाचार को छोड़ने को वाध्य होगा और नवागंतुक भ्रष्टाचार की ओर
आकर्षित नहीं होगा l आखिर कोई भी व्यक्ति अपने वंश और सामाजिक मान्यता
के लिए ही भ्रष्टाचार में लिप्त होता है l अगर वह दोनों मोर्चों पर हार
जाता है तो उसके पास सुधरने के आलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है
lनिश्चित रूप से यह भ्रष्ट व्यवस्था के सुधार के लिए एक शक्तिशाली उपकरण
साबित होगा l
हमने उन सभी सामाजिक समारोहों का वहिष्कार करने का निर्णय लिया है जहां
भ्रष्ट व्यक्ति विशिष्ट मेहमान के रूप बुलाये जाते हैं l हमने स्कूलों
और कॉलेजों के छात्र/छात्राओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में शामिल
होने के लिए प्रोत्साहित करने , छात्र/छात्राओं के लिए स्वेच्छापूर्वक
यह शपथ लेने कि वह अपने माता पिता के आय के स्रोतों के वारे में
नियमित रूप से उनसे पूँछता रहेगा , हेतु अभियान
चलाने का निर्णय लिया है l चूंकि हमारे संसाधन सीमित हैं, इसलिए आप सभी
को यह प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए भेज
रहे हैं ताकि इसे लागू कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई को उसके तार्किक अंत
तक पंहुचाया जा सके l
--
- Urvashi Sharma
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
yaishwaryah.seva.sansthan@gmail.com
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment